शाहरुख खान की 'जवान' का एक और एक्शन सीन लीक, पुलिस स्टेशन का सीन देख फैन्स बोले- धुआं उड़ा दिया
लोग बोल रहे 'पठान' से 10 गुणा ज़्यादा धुआं उठाएगी 'जवान'.
Advertisement
Jawan का टीज़र जब आएगा, तब आएगा. मगर फिल्म से लगातार सीन्स लीक हो रहे हैं. पहले एक एक्शन सीन का क्लिप बाहर आया. इसमें Shahrukh Khan कुछ गुंडों को बेल्ट से पीट रहे थे. फिर फिल्म के गाने की शूटिंग से वीडियो लीक हो गईं. इसमें गाना भी सुनाई आ रहा था. अब 'जवान' का एक नया एक्शन सीन लीक हो गया है. फैन्स इसे डीएम (डायरेक्ट मैसेज) में एक-दूसरे के साथ शेयर कर रहे हैं. उसके स्क्रीनशॉट्स भी ट्विटर पर चल रहे हैं. देखें वीडियो.