इंडियन सिनेमा की कुछ कल्ट फिल्मों की बात जब भी होगी, शाहरुख-काजोल और रानीमुखर्जी की 'कुछ-कुछ होता है' का नाम ज़रूर लिया जाएगा. करण जौहर के डायरेक्शन मेंबनी ये फिल्म 16 अक्टूबर 1998 को रिलीज़ हुई थी. 2023 में ये फिल्म 25 साल की होजाएगी. इसी सिल्वर जुबली को मनाने के लिए धर्मा प्रोडक्शन 'कुछ-कुछ होता है' कीस्पेशल स्क्रीनिंग करने जा रहा है. कमाल की बात तो ये है कि एडवांस बुकिंग के चालूहोने के 25 मिनट के अंदर ही थिएटर्स हाउसफुल हो गए. देखें वीडियो.