ये बात है 1997 की. मनोज प्रभाकर ने कपिल देव पर एक आरोप लगाया. आरोप था खराबप्रदर्शन के लिए 25 लाख रुपए ऑफर करने का. और ये रुपए कपिल ने 1994 में हुए सिंगरकप टूर्नामेंट के दौरान ऑफर किए थे. ये उस दौर की बात है जब क्रिकेट में मैचफिक्सिंग की खबरें आम थीं.इस पर Caught Out: Crime. Corruption. Cricket नाम से एक डॉक्यूमेंट्री आई है. ये17 मार्च से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. इसमें कुछ पत्रकार और उस वक़्त के बड़ेअधिकारियों की नज़र से मैच फिक्सिंग स्कैंडल की परतों को एक-एक कर सामने लाने कीकोशिश की गई है. डॉक्यूमेंट्री की डायरेक्टर हैं सुप्रिया सोबती गुप्ता. जो बीबीसी,अल ज़जीरा और न्यूज़ एशिया चैनल में बतौर पत्रकार काम कर चुकी हैं.