Naga Chaitanya और Sai Pallavi की फिल्म Thandel 07 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीजहोगी. इससे पहले फिल्म का एक इवेंट रखा गया, जिसमें Sandeep Reddy Vanga भी शामिलथे. इवेंट का एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है. इसमें वे बताते हैं कि उनकीडेब्यू फिल्म Arjun Reddy के लिए वो पहले साई पल्लवी को कास्ट करना चाहते थे. लेकिनमुझे किसी ने बताया कि वो लड़की तो स्लीवलेस भी नहीं पहनेगी. देखें वीडियो.