'द बुल' में काम नहीं करेंगे सलमान खान! उड़ती अफवाह पर करण जौहर की टीम ने क्या बताया?
'द बुल' में सलमान, ब्रिगेडियर फारूख बुलसारा के कैरेक्टर में नज़र आएंगे. जिन्होंने नवंबर 1988 में मालदीव में हुए 'ऑपरेशन कैक्टस' को लीड किया था.
Advertisement
Salman Khan की अपकमिंग फिल्म The Bull को लेकर खबरों का बाजार काफी गर्म है. कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि Vishnuvardhan डायरेक्टेड फिल्म को सलमान खान ने छोड़ दिया है. लेकिन ये खबर झूठ निकली. ताज़ा अपडेट ये है कि सलमान ने फिल्म को ना नहीं किया है. बल्कि वो तो द बुल की तैयारियों में जुटे हुए हैं. सबकुछ सही रहा तो इस साल दिसंबर से इसका शूट शुरू हो सकता है. फिल्म में सलमान खान पैरामिलिट्री ऑफिसर के रोल में दिखेंगे. इसके लिए सलमान तगड़ी फिज़िकल ट्रेनिंग से गुज़र रहे हैं, जिससे वो कैरेक्टर को परफेक्शन के साथ निभा सकें. सलमान खान हर दिन करीब साढ़े तीन घंटे ट्रेनिंग कर रहे हैं. फिल्म से जुड़ी बाकी अपडेट्स के लिए देखें वीडियो-