'सिकंदर' के बाद सलमान खान की आने वाली ये 2 बड़ी फिल्में तूफान लाने वाली हैं
सलमान अपनी अगली फिल्म के लिए एक और धांसू डायरेक्टर के साथ काम कर सकते हैं.
Salman Khan फिल्म Sikandar की रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं. 'सिकंदर' के बाद सलमान, Altee के साथ कोलैबरेट करेंगे. उनकी फिल्म A6 पर काम शुरू करेंगे. मगर तमाम कोशिशों के बावजूद भी इस फिल्म के लिए सलमान और एटली साथ नहीं आ पाए. अब खबर हैं कि सलमान अपनी अगली फिल्म के लिए एक और धांसू डायरेक्टर के साथ काम कर सकते हैं. बॉलीवुड के कुछ बड़े स्टार्स ने साउथ के फिल्ममेकर्स के साथ कोलैबरेट किया है. चाहे वो Shah Rukh Khan हो या Varun Dhawan. सलमान ने खुद 'सिकंदर' में AR Murugadoss के साथ काम किया है. जो साउथ के बड़े डायरेक्टर हैं. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.