Akshay Kumar ने Sooryavanshi के बाद OMG 2 के रूप में पहली क्लीन हिट दी है. मगरखबरें हैं कि उन्होंने इस फिल्म के लिए कोई फीस नहीं ली. ये अपने आप में एक मसलाहै. अक्षय की फिल्मों को क्लीन हिट तब माना जाएगा, जब बजट और अक्षय की फीस के बादफिल्म फायदा कमाए. ख़ैर, आने वाले दिनों में अक्षय ने ये सिस्टम भी दुरुस्त करने कीतैयार कर ली है. उन्होंने 2024 की तीन सबसे बड़ी डेट्स अपनी फिल्मों के लिए बुक करली है. ये तीनों ही इवेंट फिल्में बताई जा रही हैं. ऐसे में Gadar 2 के बाद अक्षयकी एक और फिल्म टिकट खिड़की पर बड़े क्लैश का हिस्सा बन सकती है. मगर इस बार उनकेसामने Sunny Deol नहीं, Salman Khan की फिल्म होगी. देखें वीडियो.