हालही में Ajay Devgn स्टारर सिंघम अगेन का ट्रेलर रिलीज हुआ. जो कि इंडियनसिनेमा इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा ट्रेलर बन गया है. लेकिन खबर है कि इस बारसिंघम अगेन में Salman Khan भी दिखाई देंगे. इस बात का हिंट फिल्म के डायरेक्टरRohit Shetty ने एक पोस्ट से दिया है. सलमान खान, 'सिंघम अगेन' में अपने 'दबंग'वाले चुलबुल पांडे के रोल में एंट्री लेंगे. ये उनका छोटा सा कैमियो होगा.