Race फ्रैंचाइज़ में Saif Ali Khan की वापसी हो चुकी है. वो Race 4 को लीड करने वालेहैं. बीते कुछ दिनों से ये खबर चल रही है कि Harshvardhan Rane फिल्म के मेन विलेनहोंगे. रिपोर्ट के मुताबिक वो सैफ और Siddharth Malhotra से भिड़ेंगे. सिद्धार्थ कानाम भी लगातार इस फिल्म से जुड़ता रहा. सिद्धार्थ ग्रे-शेड वाला किरदार निभाएंगे.खैर ‘रेस’ सीरीज़ के प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने हाल ही में हर्षवर्धन राणे कीकास्टिंग पर बात की. बीते अक्टूबर में रमेश तौरानी ने ये कंफर्म कर दिया था कि ‘रेस4’ में सैफ की वापसी होगी. हालांकि फिल्म के डायरेक्टर या किसी और कास्ट मेम्बर कानाम अनाउंस नहीं किया था. देखें वीडियो.