Allu Arjun की Pushpa 2 The Rule भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है.बीते कुछ समय से ये बहस चल रही है कि मास ऑडियंस लायक सिनेमा सिर्फ साउथ से आ रहाहै. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ऐसी फिल्में क्यों नहीं बना पा रही. हाल ही में RamGopal Varma ने इस पर बात की है. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि बॉलीवुड मेंकोई 'पुष्पा 2' बना सकता है. ऐसा नहीं है कि वो काबिल नहीं हैं. वो उस तरह से सोचतेही नहीं है. देखें वीडियो.