राम चरण की फिल्म गेम चेंजर (Game Changer) के करीब 7000 शोज थिएटर्स से निकाल दिएगए हैं. इस फिल्म को बहुत ही कम रिस्पॉन्स मिले हैं. कमाई के मामले में भी गिरावटदेखी गई है. फिल्म करीब 8000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी, लेकिन 8 दिनों बाद ही इसकेसिर्फ 1361 शोज ही बचे हैं. पूरी खबर के लिए वीडियो देखें.