Sanam Teri Kasam को फिर से रिलीज़ किया गया. ये फिल्म ओरिजनली साल 2016 में रिलीज़हुई थी. तब बॉक्स ऑफिस पर ज़्यादा कमाई नहीं कर सकी और पूरा कलेक्शन 9 करोड़ रुपयेमें सिमटकर रह गया. लेकिन री-रिलीज़ पर फिल्म ने 9 दिनों में 34 करोड़ रुपये सेज़्यादा की कमाई कर ली. इसके बाद डायरेक्टर Radhika Rao और Vinay Sapru ने इंटरव्यूज़के दौरान Sanam Teri Kasam 2 भी अनाउंस कर दी. पर ये बात फिल्म के प्रोड्यूसर कोपसंंद नहीं आई. क्या कहा उन्होंने, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.