2021 में 'हसीन दिलरुबा' नाम की एक फिल्म आई थी. रोमैंटिक थ्रिलर फिल्म थी. अब इसकासीक्वल आया है. जिसका नाम है 'फिर आई हसीन दिलरुबा'. मगर फिल्म देखने के बाद हमारासुझाव है कि इस फिल्म का नाम होना चाहिए था क्यों आई हसीन दिलरुबा? ओरिजिनल फिल्मको सीधे नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया गया था. तगड़ी व्यूअरशिप मिली. इसके अलावा इसकासीक्वल को बनाने की कोई और ठोस वजह समझ नहीं आती. फिल्म कैसी बनी है, जानने के लिएदेखें वीडियो-