Golden Globe Nominations: Payal Kapadia की फिल्म इस कैटेगरी में नॉमिनेट हुई
Golden Globe Awards में कुल 27 कैटेगरीज़ में 15 फिल्म और 12 टेलीविजन के अवार्ड्स मिलते हैं.
Advertisement
Golden Globe Awards को ऑस्कर के बाद सिनेमा और टेलीविजन जगत का सबसे बड़ा सम्मान माना जाता है. हाल ही में इसके नॉमिनेशंस की घोषणा हुई है. इन नॉमिनेशंस में Payal Kapadia की फिल्म All We Imagine As Light को भी जगह मिली है. गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में कुल 27 कैटेगरीज़ में 15 फिल्म और 12 टेलीविजन के अवार्ड्स मिलते हैं. क्या है इस मामले पर पूरी अपडेट, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.