Shahrukh Khan की Pathaan ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. ये भारतीय सिनेमाइतिहास की सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म बन गई है. पहली फिल्म, जिसने किसीनॉन-हॉलीडे पर रिलीज़ होकर 50 करोड़ रुपए से ऊपर की कमाई की. फिल्म क्रिटिक औरट्रेड एनलिस्ट कोमला नाहटा के मुताबिक ‘पठान’ ने 57 करोड़ रुपए की ओपनिंग ली है.फिल्म के हिंदी वर्ज़न ने 55 करोड़ रुपए कमाए. बाकी 2 करोड़ रुपए फिल्म के डब्डवर्ज़न से आए हैं.