गेस्ट इन दी न्यूजरुम में इस बार एक्टर पंकज त्रिपाठी आए. उन्होंने मिर्जापुर केअपने फेवरेट कैरेक्टर पर बात की. साथ ही कालीन भैया के रोल पर बड़ा खुलासा कर गए.पंकज ने अटल पर बन रही फिल्म को लेकर भी बात की. उन्होंने स्त्री-2 की शूटिंग केबारे में भी बताया. वहीं अक्षय कुमार के साथ OMG-2 में काम करने को लेकर पंकजत्रिपाठी ने क्या कहा, जानने के लिए देखें वीडियो.