ऑस्कर और कान में एंट्री मिली लेकिन भारतीय सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को अटकाया
UK बेस्ड फिल्ममेकर Sandhya Suri की फिल्म Santosh को भारत में रिलीज़ होने से रोक दिया गया है. क्या वजह सामने आ रही है? देखिए वीडियो.
हाल में भारतीय समाज में पसरे जातिवाद की कहानी बताती एक फिल्म बनाई गई. फिल्म को UK बेस्ड फिल्ममेकर Sandhya Suri ने Santosh नाम की एक फिल्म बनाई. फिल्म को ब्रिटिश अकैडमी फिल्म अवॉर्ड्स (BAFTA) में नॉमिनेट किया गया साख ही फिल्म Oscars 2025 के लिए भी शॉर्टलिस्ट हुई है. लेकिन फिल्म को भारत में रिलीज़ होने से रोक दिया गया है. क्या वजह सामने आ रही है? देखिए वीडियो.