मैटिनी शो. हमारे आज के सेग्मेंट का नाम है बॉलीवुड के किस्से. शाहरुख खान औरदीपिका पादुकोण की फ़िल्म ओम शांति ओम ने हाल ही में अपनी रिलीज के 14 साल पूरे किएहैं. मैटिनी शो के आज के एपिसोड में आपको फिल्म निर्माण से जुड़े किस्सों के बारेमें बताएंगे, जैसे कि फराह खान ने 'दीवानगी दीवानगी' गाने में लगभग पूरे बॉलीवुड कोकैसे शामिल किया, लेकिन आमिर खान और फरदीन खान इसका हिस्सा क्यों नहीं थे. क्योंमनोज कुमार फिल्म देखने के बाद शाहरुख से नाराज हो गए. देखिए वीडियो.