अक्टूबर का महीना सिने-प्रेमियो के लिए के लिए बमचक होने वाला है. काहे से कि इसमहीने बड़े पर्दे पर एक-दो नहीं बल्कि चार बड़ी फिल्में रिलीज़ के लिए तैयार हैं.खास बात ये है कि चारों एक से बढ़कर एक फिल्में हैं. बड़े बजट की बड़े स्टार्स कीबड़ी फिल्में. मेकर्स भले ही इन फिल्मों के क्लैश से घबराए हुए हों मगर जनता खुशहै. क्यों? क्योंकि उसके पास देखने के लिए चार-चार ऑप्शन्स हैं. कौन सी हैं ये चारफिल्में आइए जानते हैं-