दी लल्लनटॉप सिनेमा अड्डा के आज के एपिसोड में हमने बात की सिंगर नेहा भसीन से.नेहा भसीन को बॉलीवुड, टॉलीवुड, कॉलीवुड में इंडियन पॉप और पंजाबी लोक गीत गाने केलिए जाना जाता है. उन्होंने कई फेमस गाने गाए हैं जैसे, जग घुमया, ढुनकी, पानी राविदा. उन्हें जग घुमया गाने के लिए फिल्म फेयर अवार्ड भी मिल चुका है. बात-चीत केदौरान उन्होंने क्या बताया जानने के लिए देखें वीडियो.