मैटिनी शो में हमारे आज के सेगमेंट का नाम है कहां गए ये लोग. जहां हम बात करते हैंउन फिल्मी लोगों की जो एक समय चर्चा का विषय थे. आज बात करेंगे मुमैत खान. हिंदीफिल्म इंडस्ट्री की वो कथित आइटम गर्ल जिसने ‘शीला की जवानी’, ‘मुन्नी बदनाम हुई’और ‘साकी साकी’ से पहले बताया कि आइटम नंबर्स आखिर होते क्या हैं.# वो दौर, जब ढूंढने पर भी घर में पैसे नहीं होते थे # जब ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ केलिए मुमैत के पेरेंट्स से साइन लिया # करियर की वो फिल्म मिली, जिसे लिखने वालाकेन्द्रीय मंत्री था # काजोल को इमिटेट करने के चक्कर में भयानक एक्सीडेंट हो गया #आजकल कहां हैं मुमैत खान?