मैटिनी शो में हमारे आज के सेगमेंट का नाम है बॉलीवुड किस्से. इसमें हम सुनाते हैंकिस्से और कहानियां फिल्मों और फिल्मवालों की. आज बात करेंगे ‘मुग़ल-ए-आज़म’ की. जिसेडायरेक्टर किया करीमुद्दीन आसिफ ने.# फिल्म बननी शुरू हुई और प्रोड्यूसर पाकिस्तान चले गए# जिस हीरो के साथ फिल्म बनानी थी उनकी आखनेर चली गईं# जब नौशाद ने नोटों से भरा बैग खिड़की से बाहर फेंक दिया# जब हीरो को नंगे पांव चलते देख डायरेक्टर ने अपने जूते उतार दिए# गुलाम अली ने टरकाया तो आसिफ़ ने चौंका दिया