'द कश्मीर फाइल्स' बनाने वाले डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म आई है, 'दवैक्सीन वॉर'. नाना पाटेकर, पल्लवी जोशी और गिरिजा ओक मुख्य भूमिकाओं में हैं.आज़ादी के पहले एक स्वदेशी आन्दोलन चला था. ऐसा ही एक आन्दोलन इस फिल्म का बैकड्रॉपहै, स्वदेशी वैक्सीन. भारत के वैज्ञानिकों द्वारा बनाई गई, भारतीय कोविड वैक्सीन.आखिर वैक्सीन बनने के इस प्रॉसेस को दिखाने में फिल्म कितनी ईमानदार है? जानने केलिए देखने वीडियो.