राहुल द्रविड का एक वीडियो है. जहां वो एक क्रिकेटर की बात करते हैं, ऐसा इंसान जोउनके लिए क्रिकेट फील्ड पर पैशन को दर्शाता है. वो कहते हैं, 'लोग मेरे पास आते हैंऔर उम्मीद करते हैं कि मैं तेंदुलकर, लक्ष्मण, गांगुली और कुंबले पर बात करूं.लेकिन मैं जो कहानी सुनाना चाहता हूं वो प्रवीण तांबे की है'. डिज़्नी प्लस हॉटस्टारपर रिलीज़ हुई ‘कौन प्रवीण तांबे’ इसी वीडियो के साथ शुरू होती है. प्रवीण तांबे कोआप गूगल करेंगे तो सामने आएगा कि आईपीएल में डेब्यू करने वाले सबसे उम्रदराज़ खिलाड़ीहैं. फिल्म इस एक लाइन की विकिपीडिया जानकारी से परे उस आदमी की कहानी दिखाना चाहतीहै. अपने किरदार की रूट्स समझती है, वो कहां से आता है, इससे परिचित है. इसलिए उसपर गिफ्टेड का टैग लगाकर सब कुछ आसान नहीं कर देती. फिल्म में प्रवीण की पहलीप्रॉब्लम थी उसका लोवर मिडल क्लास होना. समाज का वो तबका जो कम्फर्ट ज़ोन में ढलजाता है, कम में संतुष्ट हो जाता है, और बड़े सपने देखने से घबराता है. सचिन को टीवीपर देखकर चियर करता है, बस अपना बेटा सचिन न बने. देखिए वीडियो.