एक्टर शाहनवाज प्रधान (Shahnawaz Pradhan) का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है.टीवी से लेकर फिल्मों और ओटीटी तक हरेक मीडियम में धाक जमाने वाले प्रधान की उम्रसिर्फ 56 साल थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक 17 फरवरी को शाहनवाज एक कार्यक्रम मेंहिस्सा लेने गए थे. यहीं पर उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की. उन्हें तुरंतअस्पताल ले जाया गया. लेकिन देर रात उनका निधन हो गया.