पुष्पा 2 को लेकर सिद्धार्थ ने कहा कि भीड़ एक मार्केटिंग थी, मीका सिंह ने जवाब दिया है
तमिल एक्टर सिद्धार्थ ने कहा कि कि ‘पुष्पा 2’ के इवेंट के लिए भीड़ जमा करना वैसा ही है जैसे लोग JCB की खुदाई देखने के लिए जमा हो जाते हैं.
Advertisement
Allu Arjun की Pushpa 2 The Rule का प्रमोशन बिहार में हुआ. पटना में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया. फिल्म की हिंदी बेल्ट में कमाई देखकर लग रहा है कि पटना में इवेंट रखना सही था. मगर एक विवाद भी छिड़ गया है. हाल ही में हिंदी और तमिल सिनेमा के एक्टर Siddharth की एक इंटरव्यू क्लिप वायरल हो रही है. सिद्धार्थ कह रहे हैं कि ‘पुष्पा 2’ के इवेंट के लिए भीड़ जमा करना वैसा ही है जैसे लोग JCB की खुदाई देखने के लिए जमा हो जाते हैं. सिद्धार्थ ने आगे कहा कि ये मार्केटिंग है. इंडिया में भीड़ का जमा होना कोई बड़ी बात नहीं है. देखें वीडियो.