‘दी लल्लनटॉप’ का नया शो, ‘मैटिनी शो’. मैटिनी शो के आज के सेग्मेंट का नाम हैलल्लनटॉप अड्डा. अड्डे पर हम इंटरव्यू करते हैं. इसमें बात उन फिल्मों केडायरेक्टर, स्टार्स से होती है, जो चर्चा का विषय हैं. आज हम बात करेंगे एक्टर अनूपसोनी से. इंटरव्यू कोरोना महामारी के पहले का है. इस दौरान उन्होंने अपने थिएटर केदिनों के बारे में बताया. उनके लॉ और सीए की पढ़ाई छोड़ NSD जाने के पीछे का रोचककिस्सा क्या है, उसका भी जिक्र किया, नसीरुद्दीन शाह ने उन्हें क्या सलाह दी थी, जबवो मुंबई में काम करने के लिए गए थे, ये भी उन्होंने बताया. जानने के लिए वीडियोदेखिए.