‘दी लल्लनटॉप’ का नया शो, ‘मैटिनी शो’. मैटिनी शो के आज के सेग्मेंट का नाम हैलल्लनटॉप अड्डा. अड्डे पर हम इंटरव्यू करते हैं. इसमें बात उन फिल्मों केडायरेक्टर, स्टार्स से होती है, जो चर्चा का विषय हैं. आज हम बातकरेंगे एक्टर राजेश खट्टर से. इन्होंने कई सेलेब्स को आवाज दी है. आयरन मैन में भीडबिंग की है. एक्टर, वॉइस एक्टर समेत और किरदार निभाते हुए इन्होंने 25 साल पूरे करलिए हैं. देखिे वीडियो.