2014 में रानी मुखर्जी ने ‘मर्दानी’ नाम की फिल्म की थी. उसमें उनका रोल एक आईपीएसऑफिसर का था. और वो फिल्म चाइल्ड ट्रैफिकिंग (बच्चों की तस्करी) जैसे इशू पर बात कररही थी. रिलीज़ के बाद फिल्म थिएटर्स और न्यूज़ रूम दोनों ही जगहों पर सराही गई.पांच साल बाद अब इस फिल्म का सीक्वल आ रहा है. लेकिन इस सीक्वल में ओरिजिनल आईपीएसऑफिसर समेत कई बातें जस की तस बनी हुई हैं. बावजूद इसके ये फिल्म पॉजिटिव लग रहीहै. पॉजिटिव-नेगेटिव हम इसलिए बता पा रहे हैं क्योंकि ‘मर्दानी 2’ का ट्रेलर देखलिया है. क्या है इस फिल्म में? पिछली फिल्म से किन मायनों में अलग है? इस बारफिल्म कौन सा मुद्दा उठाने वाली है? इन सब सवालों के जवाब आप वीडियो में पाएंगे.