आज बहुत से हिट आइटम सॉन्ग्स को मलाइका की वजह से जाना जाता है. लेकिन उनके करियरमें मील का पत्थर साबित हुआ था, ‘छैंया छैंया’ गाना. वैसे तो इस गाने ने कई रिकॉर्डबनाए. लेकिन इसके पीछे की हिडन स्टोरी बहुत कम लोग जानते हैं. नोटः ये वीडियोजुलाई, 2019 में अपलोड हुआ था. मलाइका के बर्थडे पर इसे हम दोबारा आपको दिखा रहेहैं.