Aamir Khan, Lokesh Kanagaraj की Coolie के अलावा एक superhero फिल्म भी करेंगे, Ghajini 2 पर भी अपडेट
ताजा जानकारी आई है कि आमिर की अगली फिल्म लोकेश कनगराज के साथ हो सकती है.
Advertisement
आमिर खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'सितारे जमीन पर' को लेकर व्यस्त हैं. अब ताजा जानकारी आई है कि आमिर की अगली फिल्म लोकेश कनगराज के साथ हो सकती है. ये कोई आम फिल्म नहीं बल्कि एक सुपरहीरो फिल्म होगी. इतना ही नहीं खबर यह भी है कि आमिर गजनी 2 पर भी चर्चा कर रहे हैं. अगर सब कुछ ठीक रहा तो इस पर भी काम शुरू हो जाएगा.