06 फ़रवरी को भारतीय संगीत जगत ने अपनी कोकिला खो दी. लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar)नहीं रहीं. उनके निधन के बाद दुनियाभर से उनके फैन्स शोक में हैं. इस सब के बीचउनके एक पुराने इंटरव्यू की एक क्लिप सोशल मीडिया पर काफी शेयर की जा रही है. इसडिटेल्ड इंटरव्यू में लता जी ने अपनी लाइफ और करियर के कई पहलुओं पर बात की. फिल्मइंडस्ट्री से जुड़े किस्से बताए. उन्हीं में से एक किस्सा जुड़ा था राज कपूर से. हुआयूं कि राज कपूर ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ बनाने की सोच रहे थे. अपनी नायिका के रूप मेंउनके ज़हन में लता का नाम था. चाहते थे कि किसी भी तरह लता फिल्म में एक्टिंग करें.देखिए वीडियो.