पाताल लोक. अब तक तो आप इसके बारे बहुत कुछ देख-सुन चुके होंगे. हो सकता है कि आपनेये सीरीज़ भी पूरी देख डाली हो. और अगर नहीं देखी, तो हम आपको बताते हैं वो 12चीज़ें जो इस सीरीज़ के एपेटाईज़र के रूप में कार्य करेंगी. अगर सीरीज़ देख भी लीहो तो भी आपको इन बातों को पढ़ने में अद्भुत आनंद आने वाला है. क्यूंकि तब शायद आपऔर अच्छे से रिलेट कर पाएंगे. आपको इन 12 बातों में, एक्टर्स की परफ़ॉर्मेंसेज़ औरकहानी के बारे में जानने को नहीं मिलेगा, तो आइए, बाक़ी बातों के बारे में भी जानलेते हैं.