आ गया भाई आ गया.. 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan ) का एकऔर गाना आ गया. 'ओ बल्ले बल्ले' (O Balle Balle). अब मजेदार बात बताती हूं. जैसे हीमैंने ये गाना सुनना शुरू किया, मुझे ये कुछ सुना-सुना सा लगने लगा. गाना आगे बढ़ाऔर इसकी हुक लाइन आई. मैंने तुरंत वीडियो पॉज किया. मैं गाना गुनगुनाने लगी.क्योंकि अब तक मुझे ये कन्फर्म हो गया था कि सुना है भाई 100 परसेंट ये गाना मैंने.मुझे धुन पूरी याद आ गई थी बस लिरिक्स नहीं आ रहे थे. मैंने तुरंत अपने एक दोस्त कोफ़ोन लगा दिया. उससे बोला जल्दी से सलमान का नया गाना सुन. देखिए वीडियो.