'लापता लेडीज़' ऑस्कर्स से हुई बाहर, अब FFI ज्यूरी हेड ने क्या सफाई दी?
Hansal Mehta समेत कई लोगों ने Film Federation of India पर अपना गुस्सा दिखाया है. अब FFI ज्यूरी के हेड ने 'लापता लेडीज़' के ऑस्कर्स से बाहर जाने को लेकर बात की है.
Advertisement
Aamir Khan और Kiran Rao की फिल्म Laapataa Ladies Oscars 2025 की रेस से बाहर निकल चुकी है. इस पर हंसल मेहता समेत कई लोगों ने Film Federation of India पर अपना गुस्सा दिखाया है. अब FFI ज्यूरी के हेड ने 'लापता लेडीज़' के ऑस्कर्स से बाहर जाने को लेकर बात की है. लोगों के इसी गुस्से पर बोलते हुए FFI के ब्यूरो चीफ Jahnu Baruaa ने हिन्दुस्तान टाइम्स से कहा कि बिल्कुल भी उचित नहीं है. लोग ऐसा क्यों बोल रहे हैं. ये बहुत दुर्भाग्य की बात है. लोगों को ज्यूरी के निर्णय को मानना चाहिए. आग उन्होंने कहा कि मेरी खुद की फिल्में बहुत से अवॉर्ड्स शोज़ में जाती हैं. कई जगह उन्हें अवॉर्ड मिलता है. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.