Karan Johar के Dharma Productions ने मलयालम सिनेमा के बहुत फेमस डायरेक्टर HaneefAdeni संग कोलैबरेट किया है. हनीफ वही हैं जिन्होंने पिछले साल आई Marco डायरेक्टकी थी. रिपोर्ट्स ये भी हैं कि हनीफ का ये पहला बॉलीवुड प्रोजेक्ट होगा. ये फिल्महिंदी के साथ-साथ और भी कई भाषाओं में रिलीज़ की जाएगी. क्या है इस मूवी पर अपडेट,जानने के लिए देखेें पूरा वीडियो.