अपने करियर की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के बाद Kamal Haasan और ManiRatnam साथ काम करने जा रहे हैं. इससे पहले इन दोनों दिग्गजों ने 1987 में आई फिल्म'नायकन' में काम किया था. कमल हासन के बर्थडे पर एक वीडियो के साथ इस फिल्म कीअनाउंसमेंट हुई. फिल्म का नाम होगा Thug Life. कई लोग इस बात पर आपत्ति ज़ाहिर कररहे हैं कि मणिरत्नम सीरियस फिल्ममेकर हैं. मेनस्ट्रीम जाने के चक्कर में वो 'ठगलाइफ' नाम की फिल्म बना रहे हैं. जो कमल और मणिरत्नम के कद के लिहाज से बड़ा सतहीऔर हल्का टाइटल लग रहा है. डेकहन वीडियो.