'एक था टाइगर' के बाद सलमान के साथ एक्शन फिल्म बनाएंगे कबीर खान!
King की शूटिंग उस महीने में शुरू होने वाली है, जब Sikandar रैप हो जाएगी.
Advertisement
Shah Rukh Khan इन दिनों King पर काम कर रहे हैं. लंबे समय से फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम चल रहा है. ‘किंग’ के कई बड़े सीक्वेंस विदेश में फिल्माए जाएंगे. जनवरी 2025 में ‘किंग’ की शूटिंग शुरू होने वाली है. जनवरी अंत में पोलैंड में शाहरुख और सुहाना के साथ ‘किंग’ का पहला शेड्यूल शुरू होने वाला है. विलेन अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म की टीम यूरोप की अलग-अलग लोकेशन पर शूट करेगी. उसके बाद के शेड्यूल इंडिया में शूट किए जाएंगे. शाहरुख जिस महीने में अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे, उसी महीने सलमान ‘सिकंदर’ को रैप करेंगे. देखें वीडियो.