'गरम मसाला 2' और 'देसी बॉयज 2' में साथ काम करेंगे John Abraha और Akshay Kumar ?
John Abraham और Akshay Kumar की Garam Masala और Desi Boyz दोनों ही सुपरहिट हुई थी.
John Abraham और Akshay Kumar की दो फिल्में आई थी. नाम था Garam Masala और Desi Boyz. दोनों ही सुपरहिट थी. अब जॉन अब्राहम ने अक्षय के साथ इन दोनों ही फिल्मों के सिक्वल पर बात की है. उन्होंने कहा, ‘हम अपनी दोनों फिल्मों के सीक्वल बनाने के लिए उत्साहित हैं. दोनों ही फिल्में सीक्वल डिजर्व करती हैं.’ इसके अलावा उन्होंने अक्षय के साथ काम करने के एक्सपीरिंयस पर भी बात की. देखें वीडियो.