Shahrukh Khan की फिल्म Jawan में एक गाना है Not Ramaiya Vastavaiya. दरअसल येगाना रमैय्या वस्तावैय्या ही है. बस उसके नाम को थोड़ा सा अलग रखने के लिए ट्वीक करदिया गया है. 'रमैया वस्तावैया' नाम का एक गाना 1955 में आई Raj Kapoor की फिल्मShree 420 में भी था. यहीं से ये टर्म चर्चा में आया. उसके बाद इसे अलग-अलग संदर्भमें अनेकों बार इस्तेमाल किया जा चुका है. मगर इसका मतलब क्या होता है?