'जवान' का सबसे फेमस डायलॉग जो स्क्रिप्ट का हिस्सा भी नहीं था फिल्म में कैसे आया?
जवान फिल्म के डायलॉग राइटर सुमित अरोड़ा ने कहा- हमने कभी नहीं सोचा था कि वो लाइन इतनी हिट होगी.
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan) का सबसे फेमस डायलॉग बताने को कहें तो ज्यादातर लोग इसी लाइन का जिक्र करेंगे, 'बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर'. जब ट्रेलर में ये डायलॉग सुनाई दिया तो SRK फैन्स ने इसका कनेक्शन आर्यन खान ड्रग्स केस से निकाला. इस लाइन को आर्यन की गिरफ्तारी के जवाब के तौर पर देखा गया. अब पता चला है कि ये लाइन फिल्म की स्क्रिप्ट में थी ही नहीं. इसे बाद में जोड़ा गया.