पाताल लोक और थ्री ऑफ अस में अपनी भूमिकाओं के लिए मशहूर जयदीप अहलावत अब अपने डांसमूव्स के लिए चर्चा में हैं. वह और सैफ अली खान अपनी आने वाली फिल्म Jewel Thief कीरिलीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं. लोग कह रहे हैं कि तौबा तौबा के लिए विक्की कौशलको भूल जाओ और ज्वेल थीफ के नए गाने जादू में जयदीप के डांस मूव्स की तारीफ कर रहेहैं. क्या है इस गाने की कहानी, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.