अक्षय कुमार ने अगली फिल्म अनाउंस की है. फिल्म का नाम है ‘बच्चन पांडे’. उन्होंने2008 में आई फिल्म ‘टशन’ में इसी नाम का किरदार निभाया था, जो गैंगस्टर था. अबलोगों को लग रहा है कि अक्षय का किरदार इस फिल्म में भी कुछ वैसा ही होने वाला है.अचानक से हुए इस अनाउंसमेंट के बाद कई तरह की फैन थिअरीज मार्केट में चल निकली हैं.इनमें से सिर्फ एक ऐसी है, जिसके सही होने की संभावनाएं ठीक-ठाक है. क्या है वोथियरी? आमिर खान और अक्षय के क्लैश का क्या मामला है? और इस प्रोजेक्ट से जुड़ी कुछदिलचस्प बातें आप वीडियो में देखेंगे.