मैटिनी शो के आज के सेग्मेंट का नाम है लल्लनटॉप अड्डा. अड्डे पर हम इंटरव्यू करतेहैं. आज बात करेंगे कौसर मुनीर से. इन्होंने इश्कजादे धूम 3, एक था टाइगर, लव यूजिंदगी, माना कि हम यार नहीं, भर दो झोली मेरी, तू जो मिला, मैं कौन हूं जैसेसुपरहिट गानें लिखे हैं. इसके अलावा वह फिल्म इंग्लिश-विन्ग्लिश में बतौर लैंग्वेजकन्सल्टेंट के काम कर चुकी हैं. देखिए वीडियो.