'दी लल्लनटॉप’ का सिनेमा स्पेशल शो. जिसका नाम है ‘दी सिनेमा शो’. इसमें आपकोबताएंगे सिनेमा की दुनिया की, रोज़ की, तमाम ज़रूरी ख़बरें. आज के शो में जानेंगे: - इदरिस की 'लूथर' 10 मार्च को नेटफ्लिक्स पर होगी प्रीमियर- खत्म हुई मोहित रैना की 'मुंबई डायरीज़' सीज़न 2 की शूटिंग- नागराज मंजुले की 'घर बंदूक बिरयानी' का पोस्टर आया- नानी-कीर्ति सुरेश ने खत्म की फिल्म 'दसरा' की शूटिंग