मैटिनी शो में हमारे आज के सेगमेंट का नाम है बॉलीवुड किस्से. शुरू में जिस फिल्मकी बात हुई, वहां विलन्स स्क्रीन के सामने आ चुके थे. और फिर दिए वो कालजयीडायलॉग्स जो हमारे ज़हन में अमिट हैं. ऐसे डायलॉग्स जो फिल्म की पहचान बन गए. आज केमैटिनी शो में हम ‘गुंडा’ से जुड़े कुछ किस्से जानेंगे-# जो कुछ नहीं करते, वो कमाल करते हैं # जब कान्ति शाह ने सेंसर बोर्ड से होशियारीकी #‘गुंडा’ फैनडम को हल्के में मत लेना # जब बुल्ला को खुद शर्म आई