सुशांत सिंह राजपूत की ख़ुदकुशी की खबर सुनकर पूरा देश सदमे में है. एक व्यक्ति केसाथ कितना कुछ जुड़ा हुआ होता है. कितने लोगों के साथ बिताए कितने पल, कितनी यादें,और कितने सपने. ऐसे सपने, जो अब लावारिस हो गए हैं. जिन्हें देखने वाला अब दुनियाछोड़कर चला गया है. सितम्बर 2019 में सुशांत ने इंस्टाग्राम पर ऐसे 50 सपने शेयर किएथे. उस लिस्ट पर एक नज़र डालते हैं. देखिए वीडियो.