सत्य व्यास. हिंदी भाषा के लेखक हैं. बनारस टॉकीज और दिल्ली दरबार जैसी किताबें लिखचुके हैं. दोनों बेस्ट सेलर्स रही. उन्होंने 2018 में एक और नॉवेल लिखा. ‘चौरासी’.कहानी 1984 के सिख दंगो को पृष्ठभूमि बनाकर बुनी गई थी. अब ‘चौरासी’ को स्क्रीन केलिए अडैप्ट किया गया है. ‘ग्रहण’ के नाम से. ‘ग्रहण’ एक वेब सीरीज है जो 24 जून सेडिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होना शुरू हो गई है. कैसी है ये सीरीज, यही जाननेके लिए हमनें भी देखी. क्या अच्छा लगा और क्या नहीं, यही जानते हैं. देखिए वीडियो.