RRR भले ही Oscar के लिए एक कैटेगरी में शॉर्ट लिस्ट हुई है. मगर इससे फिल्म कीपॉपुलैरिटी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा. एक्टर हैं Nathalie Emmanuel. Game of Thronesमें इन्होंने Missandei का रोल किया था. उन्होंने RRR देखी. और तारीफ में ट्वीट्सकी बारिश कर दी. उन्होंने लिखा कि RRR is a sick movie. पॉप कल्चर में सिक-लिट जैसेटर्म्स पॉज़िटिव सेंस में इस्तेमाल होते हैं. इसका मतलब सबको पता नहीं होता. पॉपुलरकल्चर को पॉपुलर इसलिए कहते हैं क्योंकि उसका हिस्सा ज़्यादा लोग होते हैं. सब लोगनहीं. इसलिए कुछ लोगों ने लगा कि नैटली इसे बीमार पिक्चर बता रही हैं. फिर नैटली कोदूसरा ट्वीट करके लोगों को बताना पड़ा कि उनके सिक कहने का क्या मतलब था.