रैपर बादशाह का नया गाना ‘गेंदा फूल’ खूब वायरल हुआ है. यूट्यूब पर इसे 7 करोड़ 41लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. लेकिन इस गाने के साथ में एक कॉन्ट्रोवर्सीभी जुड़ गई है कि ‘गेंदा फूल’ में बांग्ला का जो हिस्सा है, वो चोरी का है. बिनाक्रेडिट की चोरी. अब इस पूरी कॉन्ट्रोवर्सी पर बादशाह का बयान आया है.